धूल भरी आंधी के बाद अब देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जानें वेदर अपडेट

Weather Update: देशभर में मानसून की दस्तक होने वाली है, अगले 3 से 4 दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, इस दौरान कुछ इलाके में आंधी और धूल नजर आई. इसी बीच अब देशभर में मानसून की दस्तक वाली है. अगले 3 से 4 दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसान दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, अंडमान द्वीप और अंडमान सागर के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह के शेष भाग और अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के
साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

15-19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में 15-18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में और 15 और 16 मई 2025
को बिहार में लू चलने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi Dust Storm Today: इंडिया गेट से लेकर नोएडा... दिल्ली-NCR में मौसम ऐसा कि हर कोई हैरान, देखिए

Featured Video Of The Day
Tonk Hijab Controversy: Doctor VS Intern, हिजाब पर हंगामा? | Rajasthan | Sawaal India Ka | NDTV
Topics mentioned in this article