गुरुग्राम (Gurugram) जिला प्रशासन ने इस महीने की शुरूआत में गिरे चिंटेल पाराडिसो (Chintel Paradiso) के टावर डी के 64 फ्लैट मालिकों को पैसे वापस करने की पेशकश की है. गौरतलब है कि 10 फरवरी को टावर के कुछ फ्लैट की छत गिर गई थी और घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. गुरुग्राम के जिला आयुक्त निशांत यादव ने बताया कि पैसे वापस करने संबंधी योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. यादव शुक्रवार को सोसायटी पहुंचे और वहां चल रहे मरम्मत तथा आंशिक रूप से गिरे फ्लैटों के निवासियों के पुनर्वास की समीक्षा की.
उन्होंने बताया कि धन वापसी संबंधी योजना जल्दी ही निवासियों के साथ साझा कर उनकी मंजूरी ली जाएगी. चिंटेल पाराडिसो के निवासी मौजूदा बाजार कीमतों पर अपना फ्लैट वापस खरीदने (बाई-बैक) की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि चिटेल्स पैराडिसो सोसायटी में जनवरी में एक हादसा हुआ था. जिसमें 18 मंजिला डी टावर की छठी मंजिल के ड्राइंग रूम की छत अचानक ढह गई थी. छत का मलबा नीचे की मंजिलों की छत को ध्वस्त करता हुआ पहली मंजिल तक आ गया था. इस हादसे में पहली मंजिल में रहने वाले रेलवे के सीनियर अफसर अरुण श्रीवास्तव की पत्नी की मौत हो गई,जबकि अरुण को 16 घंटे बाद निकाला जा सका. वहीं सेकेंड फ्लोर पर रहने वाली एक महिला की भी मौत हो गई.
गुरुग्राम हादसा : बिल्डिंग के मलबे में 54 घंटे तक दबा रहा महिला का शव, पति अस्पताल में भर्ती
इस मामलें में चिंटेल के एमडी अजय सोलोमन, स्ट्रक्टर इंजीनियर, डिजाइन कंसल्टेंट समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा कई अज्ञात लोगों का नाम भी इसमें सामने आ रहा है. हालांकि शिकायत में कहा गया कि हादसे के बाद ऐसा लगता है कि बिल्डिंग के डिजाइन और स्ट्रक्टर को लेकर जो सर्टिफिकेट दिए गए वो सही नहीं है.
गुरुग्राम हादसे से उठे कई सवाल, मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं