उपचुनाव : बिहार की मोकामा सीट RJD के खाते में, बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जीतीं

सोनम देवी और भाजपा की मोकामा की हार सूरजभान सिंह के लिए भी बड़ा झटका है. इसका कारण यह है कि सूरजभान सिंह लगातार सोनम देवी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जीत के बाद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कहा कि आज तो बस औपचारिकता पूरी हुई.

बिहार की मोकामा सीट पर राजद (RJD)  ने दोबारा कब्जा कर लिया है. बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव जीत गईं हैं. नीलम देवी का मुकाबला भाजपा की सोनम देवी से था. यह बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह और अनंत सिंह एक-दूसरे के लंबे समय से विरोधी हैं. ललन सिंह को गैंगस्टर से नेता बने सूरजभान सिंह का करीबी माना जाता है. सूरजभान सिंह ने वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को हराया था, जो राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार में मंत्री थे. सोनम देवी और भाजपा की मोकामा की हार सूरजभान सिंह के लिए भी बड़ा झटका है. इसका कारण यह है कि सूरजभान सिंह लगातार सोनम देवी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. 

मोकामा में मिली जीत पर बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कहा कि यह तो तय था. आज तो बस औपचारिकता पूरी हुई है. आपको बता दें कि नीलम देवी के घर पर कल से ही जीत की जश्न में बड़े भोज की तैयारी चल रही है. करीब 20 हजार लोगों का खाना बन रहा है. आज नीलम देवी के घर पर भोज है. नीलम देवी का कहना है कि जितने लोग आएंगे, सभी को खाना खिलाया जाएगा. आपको बता दें कि अनंत सिंह हर बार जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं को भोज देते हैं और हजारों लोग इस दावत में हिस्सा लेते हैं.   

आपको बता दें कि मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है. बाहुबली से नेता बने अनंत सिंह ने मोकामा सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर तीन बार, एक बार निर्दलीय और 2020 में राजद उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi