प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. संबोधन के दौरान पीएम मोदी के कोरोना महामारी, आतंकवाद से मुकाबला करने की जरूरत, जलवायु परिवर्तन एवं अन्य अहम मुद्दों समेत वैश्विक चुनौतियों पर जोर देने की संभावना है. क्वॉड समिट में शामिल होने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मुलाकात के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूयॉर्क सिटी पहुंचा. 25 तारीख को शाम साढ़े छह बजे यूएनजीए को संबोधित करूंगा.''
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में होटल के बाहर एकत्र लोगों से मिले. ये लोग पीएम के न्यूयॉर्क आने की खुशी मना रहे थे. इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "धन्यवाद, वाशिंगटन! आगे न्यूयॉर्क की ओर. ऐतिहासिक क्वॉड लीडर्स शिखर सम्मेलन और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के अगले पड़ाव न्यूयॉर्क के लिए प्रस्थान किया."
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान, पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की.
उन्होंने गुरुवार को विभिन्न दिग्गज वैश्विक कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.
- - ये भी पढ़ें - -
* पाकिस्तान की आतंकियों को समर्थन व हथियार देने की करतूत से पूरी दुनिया वाकिफ, कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने दिया जवाब
* अफगानिस्तान में परेशानी बढ़ाने वाला रहा है पाकिस्तान, सावधानी से नजर रखने पर बाइडन सहमत: भारत
* PM मोदी से मुलाकात में कमला हैरिस ने खुद किया आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की भूमिका का जिक्र
वीडियो: ‘भारतीय मूल के लोग अमेरिका को मजबूत कर रहे हैं', राष्ट्रपति जो बाइडन से बोले पीएम मोदी