मोदी सरकार ने महज 11% विधेयक संसद की स्थायी समितियों को भेजे, डेरेक ओ ब्रायन ने NDA और UPA शासन के आंकड़े किए पेश

कल सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक से पहले टीएमसी के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) कल सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज  रविवार को सर्वदली बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे. बैठक से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीए व यूपीए शासन के आंकड़े पेश करते हुए मौजूदा सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. तृणमूल कांग्रेस हमेशा भाजपा सरकार से संसद का मजाक न उड़ाने का आग्रह करती रहेगी. उन्होंने कहा कि विधि निर्माण एक गंभीर काम है. बिलों की जांच होनी चाहिए, न कि उनकी हत्या करनी चाहिए. उन्होंने एक ग्राफिक भी शेयर किया है और कहा है कि यह ग्राफिक एक खेदजनक कहानी बयां करता है.

Featured Video Of The Day
One Nation One Election से कितना बदल जाएगा भारत का चुनाव? विधानसभाओं के बचे Term का क्या होगा?
Topics mentioned in this article