घुसपैठ की कोशिश के बाद जम्मू-कश्मीर के उरी में मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश के बाद इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Sector) में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश के बाद इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेना ने कहा कि पिछले 30 घंटे से अधिक समय से घुसपैठ रोधी अभियान जारी है.

अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है और एक बड़े क्षेत्र को घेर लिया गया है. सेना के मुताबिक इस साल घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है.

हालांकि सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि इस साल कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ है और न ही सीमा पार से कोई उकसावे की घटना हुई है.

15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा, "इस साल कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, "घुसपैठ पर, पिछले वर्षों के विपरीत, कुछ प्रयास हुए हैं. शायद ही कोई सफल प्रयास था. मेरी जानकारी के अनुसार घुसपैठ के केवल दो प्रयास सामने आए हैं. एक बांदीपुर में निष्प्रभावी किया गया था. दूसरे की तलाश कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "उरी में पिछले 24 घंटों से ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें हमें लगा कि घुसपैठ की कोशिश की गई है. हम उनकी तलाश कर रहे हैं. क्या वे इस तरफ हैं या प्रयास करके वापस चले गए हैं. लेकिन हम काफी सतर्क हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि घुसपैठ कम से कम हो."

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, हिंसा के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
Topics mentioned in this article