मणिपुर : भीड़ ने CM दफ्तर के पास थाने को घेरा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग; इंफाल में फिर लगा कर्फ्यू

म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के मोरेह में मंगलवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंफाल से 110 किमी दक्षिण में मोरेह में हुई इस घटना से आक्रोशित लोग पुलिस स्टेशन का घेराव करने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा.
इंफाल:

मणिपुर की राजधानी इंफाल में बुधवार को आक्रोशित भीड़ (Manipur Violence)को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इंफाल पुलिस ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) के सरकारी आवास के पास एक पुलिस स्टेशन को घेरने वाली भीड़ को काबू करने के लिए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं. फायरिंग में किसी के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं है. शहर में फिर से कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

इस बीच कुकी छात्र संगठन (KSO) ने मोरेह में अतिरिक्त पुलिस कमांडो की तैनाती के विरोध में बुधवार आधी रात से 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है. केएसओ ने एक बयान में कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह के सीमावर्ती शहर की यात्रा के दौरान तीन दिनों के भीतर सभी राज्य बलों को वापस बुलाने के आश्वासन के बावजूद मोरेह में मणिपुर पुलिस कमांडो की निरंतर तैनाती और अतिरिक्त तैनाती पर कड़ी आपत्ति जताता है.

दरअसल, म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले के मोरेह में मंगलवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एसडीपीओ चिंगथम आनंद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंफाल से 110 किमी दक्षिण में मोरेह में हुई इस घटना से आक्रोशित लोग पुलिस स्टेशन का घेराव करने पहुंचे थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा.

"2024 चुनाव से पहले भावनाएं भड़काकर वोट हासिल करने वालों से रहें आगाह": मोहन भागवत

आक्रोशित भीड़ सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गई. उन्होंने कथित तौर पर इंफाल पश्चिम जिले में राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय के करीब मणिपुर राइफल्स परिसर को घेरने की कोशिश की. भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर हवा में गोलियां चलाईं. इंफाल पश्चिम जिला प्रशासन ने राजधानी में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू में ढील की अवधि रद्द कर दी है.

मणिपुर पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में लिया
इससे पहले, दोपहर में मणिपुर पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें से 32 लोग म्यांमार के नागरिक हैं. इन पर एक दिन पहले टेंग्नौपाल जिले के मोरेह इलाके में पुलिस अफसर की हत्या और पुलिस कमांडो टीम पर हमला करने का आरोप है.

कभी भी अवैध प्रवासियों को मणिपुर में स्वीकार नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह

सीएम बीरेन सिंह ने पुलिस अफसर को दी श्रद्धांजलि
वहीं, मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने बुधवार सुबह इंफाल शहर के पहले बटालियन मणिपुर राइफल्स ग्राउंड में पुलिस अफसर को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा, "आनंद एक बहादुर और देशभक्त अधिकारी थे. हर भारतीय को उन पर गर्व होना चाहिए." CM बीरेन सिंह ने कहा, "जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ा जाएगा. उनके पकड़े जाने तक पुलिस कमांडो, IRB, सेना और असम राइफल्स लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाएगी."

मणिपुर सरकार ने की कुकी समूह के खिलाफ UAPA की सिफारिश
मणिपुर सरकार ने मंगलवार को इमरजेंसी कैबिनेट बैठक के बाद एक बयान में कहा कि वर्ल्ड कुकी-ज़ो इंटेलेक्चुअल काउंसिल (WKZIC) नाम के संगठन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस समूह ने 24 अक्टूबर को एक भड़काऊ बयान जारी कर कुकी-ज़ो समुदाय को हथियार उठाने के लिए उकसाया था.

Advertisement

बता दें कि मणिपुर में आरक्षण को लेकर कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा शुरू हुई थी. हिंसक घटनाओं में अब तक 180 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

मणिपुर में म्यांमार सीमा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने की पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

मणिपुर: पुलिसकर्मी की हत्या के बाद घटनास्थल पर जा रहे सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला

Featured Video Of The Day
Mumbai Hotel Fire News: मुंबई एयरपोर्ट के पास Hotel Fairmont में लगी आग | Breaking News
Topics mentioned in this article