कर्नाटक: भीड़ ने ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर पूजा की, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटक के बीदर में भीड़ ने एक ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर पूजा की. मदरसे में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और नारेबाजी की और इमारत के एक कोने में पूजा भी की. पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins

बेंगलुरु:

दशहरा के जुलूस में भाग लेने वाली भीड़ ने कर्नाटक के बीदर जिले में एक ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर पूजा की. मदरसे में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और नारेबाजी की और इमारत के एक कोने में पूजा भी की. पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुस्लिम संगठनों ने गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही है.

1460 के दशक में निर्मित, बीदर में महमूद गवां मदरसा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आता है. विरासत संरचना भी राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सूची में है. पुलिस ने कहा कि भीड़ ने बुधवार शाम मदरसे का ताला तोड़ दिया.

मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर, पूजा करने के लिए एक कोने में जाने से पहले, उन्होंने "जय श्री राम" और "हिंदू धर्म जय" के नारे लगाए. वायरल वीडियो में सीढ़ियों पर खड़ी भारी भीड़ इमारत के अंदर जाने की कोशिश कर रही है. स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बीदर के कई मुस्लिम संगठनों ने घटना की निंदा की है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जुमे की नमाज के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

AIMIM  के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह "मुसलमानों को नीचा दिखाने" के लिए ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
 VIDEO: जब दशहरा कार्यक्रम के दौरान रावण के पुतले ने चलाए 'अग्निबाण', लोगों ने ऐसे बचाई जान
VIDEO:टूटे दांतों से बच्चियों ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, डांस ने उड़ाए यूजर्स के होश

Topics mentioned in this article