मुंबई में फिर दिखी MNS कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, दुकानदार से मारपीट कर जबरन मंगवाई माफी

MNS कार्यकर्ताओं ने पहली बार किसी की पिटाई नहीं की है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विक्रोली इलाके में MNS के कार्यकर्ताओं ने एक मारवाड़ी दुकानदार की पिटाई कर उसका जुलूस निकाला.
  • दुकानदार ने मराठी व्यक्ति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इस वजह से ही उसे पीटा गया.
  • पीड़ित दुकानदार ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मारवाड़ियों की ताकत का प्रदर्शन किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नही ले रही हैं. ताजा मामला विक्रोली इलाके की है, जहां MNS कार्यकर्ताओं ने  मारवाड़ी दुकानदार की ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसका जुलूस भी निकाला. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने एक मराठी शख्स के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 

संबंधित दुकानदार ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वीडियो डाला था कि देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी को महाराष्ट्र में ही पीट दिया, हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलती. इसके विरोध में मनसे के विभाग प्रमुख विश्वजीत ढोलम और अन्य पदाधिकारियों ने उस दुकानदार की जमकर पिटाई की और उसे बिना चप्पल के सड़क पर घुमाया. 

आपको बताएं कि MNS कार्यकर्ताओं द्वारा किसी की पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मीरा रोड इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए सरेआम पिटाई कर दी क्योंकि वो मराठी में बातचीत नहीं कर रहा था. इस मामले में अब पुलिस ने MNS के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. इसी बीच दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति बघाराम का बयान भी सामने आया था.

बघाराम ने बताया था कि MNS के कार्यकर्ताओं ने मुझसे पानी की बोतल मांगी तो मैंने उन्हें पानी दिया. इसके बाद उन्होंने पूछा, कहां रहते हो? मैंने कहा, महाराष्ट्र में, तो बोले महाराष्ट्र में रहते हो तो मराठी बोलनी होगी. मैंने कहा कि हम सभी भाषा बोलते हैं तो वो मुझे मारने पीटने की धमकी देने लगे. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भरोसे का 'आकाश' जमीन से आकाश में मार | Akash Prime | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article