'शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा....?', अग्निपथ स्कीम पर भड़के तेजस्वी यादव, केंद्र से पूछे 20 सवाल

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करती है, लेकिन ऐसी योजना लेकर आई है, जिसमें ''न रैंक, न पेंशन'' है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अग्निवीरों पर दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध के बीच शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीसी की. पीसी के दौरान उन्होंने केंद्र की नई योजना की जमकर निंदा की. उन्होंने केंद्र से योजना के संबंध में युवाओं को केंद्रित करते हुए 20 सवाल किए और उनका जवाब देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को बॉर्डर पर जाने की चेतावनी दी. पीसी को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या यह शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा जैसी योजना है या फिर इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कोई ''गुप्त एजेंडा'' है.

सरकार को दूर करनी चाहिए शंकाएं

पीसी के दौरान उन्होंने युवाओं से योजना के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे मुद्दे पर चुप क्यों हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सरकार 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात करती है, लेकिन ऐसी योजना लेकर आई है, जिसमें ''न रैंक, न पेंशन'' है. उन्होंने सरकार से 20 सवाल पूछे और कहा कि लोगों के मन में कई शंकाएं हैं, जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए. 

Advertisement

विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा

यादव ने पूछा कि अग्निपथ योजना सेना में भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा, ''देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और जो सैनिक बनना चाहते हैं, वे आक्रोशित हैं."  उन्होंने इस योजना को वापस लेने की मांग की. पीसी के दौरान तेजस्वी ने आगजनी और हिंसा के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को जिम्मेदार ठहराने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों को खारिज किया और कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, लेकिन विपक्ष को दोषी ठहराया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को ब्‍लैंक चैक का दिया ऑफर, कमिश्‍नर से मिला ये जवाब

राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए BJP की पहली समन्वय समिति की बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article