VIDEO: जगन रेड्डी की पार्टी के विधायक ने पोलिंग बूथ पर मारा थप्पड़, वोटर ने भी जड़ा जोरदार तमाचा

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार का मुकाबला भाजपा और एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन से है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मतदान केंद्र पर हुईं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हैदराबाद:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अपने चौथे चरण में पहुंच गया है. चौथे चरण में आज 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. आंध्र प्रदेश के एक विधायक के एक मतदाता को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि वोटर ने भी विधायक को जोरदार थप्पड़ मारा. ये घटनाक्रम गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र का है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट शुरू होने से पहले वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन मतदाता पर विधायक के हमले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है.

आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार का मुकाबला भाजपा और एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन से है. टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने एनडीटीवी से कहा कि यह घटना सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दर्शाती है "क्योंकि वे जानते हैं कि वे हार रहे हैं". मतदाता का रवैया दिखाता है कि लोग अब इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे."

Advertisement

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक अब्दुल हफीज खान ने कहा है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है. पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने घायल समर्थकों और कार्यकर्ताओं के दृश्य साझा किए हैं और आरोप लगाया है कि टीडीपी सदस्यों ने उन पर हमला किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "धारा 370 के हटने से लेकर रामलला के दर्शन तक..." गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे ये 5 बड़े सवाल

Advertisement

ये भी पढ़ें : Super Exclusive: NDTV के सवाल, शाह के जवाब : 'ये पेपर सेट-पेपर सेट क्या करते हो, उनका पेपर ही सेट नहीं है'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Kanker में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन, सुरक्षाबल ने नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा