UP: बहराइच में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया, स्‍कूल ड्रेस में ऐसे हो रहा था इस्‍तेमाल

इस बारे में शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी की टीम ने ड्रेस बनाने वाले एक कारखाने और दुकान पर छापेमारी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

UP News: यूपी के बहराइच में तिरंगे के अपमान का बड़ा मामला सामने आया है. यहां तिरंगे झंडे का स्कूली ड्रेस में अस्तर के लिए काम लिया जा रहा था. सरकारी स्कूल की ड्रेस में तिरंगा लगाया जा रहा था. इस बारे में शिकायत मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी की टीम ने ड्रेस बनाने वाले एक कारखाने और दुकान पर छापेमारी की. खास बात यह है कि पुलिस चौकी के ठीक पीछे स्थित कारखाने में तिरंगे के यह अपमान हो रहा था. क़ानूनगोपुरा पुलिस चौकी के पीछे कारखाने में तिरंगे को काटकर स्कूल ड्रेस के अंदर लगाया जा रहा था.

छापेमारी में भारी मात्रा में स्कूल ड्रेस में तिरंगे के कपड़े का लगा हुआ अस्तर बरामद किया गया. कारखाने में कई तिरंगे झंडे और कटे हुए तिरंगे बरामद हुए हैं. झंडे के तीनों रंगों को अलग-अलग करके ड्रेस के अस्तर में इस्‍तेमाल किया जा रहा था. मौके पर इस समय भारी पुलिस फोर्स मौजूद है. कोतवाली नगर के मेवातीपुरा स्थित दुकान और क़ानूनगोपुरा पुलिस चौकी के पीछे स्थित कारखाने पर यह छापेमारी की गई है.

* जियो की घोषणा - दीवाली तक 5जी शुरू हो जाएगा, मुकेश अंबानी ने कहा - दिसंबर, 2023 तक समूचे भारत को मिलेगी सेवा
* दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित,अब कल बहुमत साबित करेंगे CM केजरीवाल
* EXCLUSIVE: "न मिलते हैं, न सुनते हैं राहुल गांधी..." : ग़ुलाम नबी आज़ाद

'ट्विन टावर को डिमोलिस करने में इन सात साइंटिस्ट की रही बड़ी भूमिका, सुनिए एनडीटीवी को क्या बताया

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence आरोपी Tauqeer Raza की मुश्किलें बढ़ीं! जमीन कब्जा-छेड़छाड़ को लेकर FIR | UP | Yogi
Topics mentioned in this article