"महिला-विरोधी पुरुष..." : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, "केवल एक महिला-विरोधी शख्स ही संसद में फ्लाइंग किस उछाल सकता है, जहां महिला सांसद बैठती हैं..." उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हरकत में 'गरिमा का अभाव' था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
No-Confidence Motion: स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हरकत में 'गरिमा का अभाव' था...
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को आरोप लगाया कि अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के बाद संसद से बाहर निकलते समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'फ्लाइंग किस' उछाला.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, "केवल एक महिला-विरोधी शख्स ही संसद में फ्लाइंग किस उछाल सकता है, जहां महिला सांसद बैठती हैं..." उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हरकत में 'गरिमा का अभाव' था.

केंद्रीय मंत्री ने बाद में कहा कि संसद में पहले कभी किसी व्यक्ति का 'महिला-विरोधी व्यवहार' इस तरह साफ़-साफ़ सामने नहीं आया था. संसद से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पूछा, "जब लोकसभा - जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं - सत्र के दौरान एक पुरुष के स्त्रीद्वेष का गवाह बनता है, तो मेरा सवाल है कि क्या उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए...?"

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के कथित इशारे को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है, और उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के इस आरोप पर भी उनकी आलोचना की कि केंद्र सरकार ने मणिपुर में 'भारत माता की हत्या' की है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब किसी ने भी इस तरह का बयान दिया हो. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह पहली बार है कि किसी ने भारत की हत्या के बारे में बात की और कांग्रेस नेता मेज़ें थपथपा रहे थे..."

BJP सांसद ने कहा, "आप भारत नहीं हैं, क्योंकि आप भारत में भ्रष्टाचार को परिभाषित करते हैं, आप अक्षमता को परिभाषित करते हैं..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Power Play | Marathi अस्मिता पर Poonam Mahajan का बड़ा बयान | BMC Polls 2026
Topics mentioned in this article