मुंबई में सिरफिरे आशिक ने लड़की की गर्दन पर चाकू रख हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने धो डाला

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़का, छात्रा को अपनी बांह में जकड़कर चाकू से धमकाता है और लोगों को पास आने से रोकता है. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन की तरह नजर आता है. तभी, एक युवक पीछे से आता है और लड़की को बचाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतारा:

महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़के ने एक स्कूल की नाबालिग छात्रा को अपनी बांह में जकड़कर चाकू से धमकाया. फिर उसने लोगों को पास आने से भी रोका, क्योंकि आरोपी ने लड़की के गर्दन पर चाकू रखा था और उनकी जान खतरे में थी. यह घटना फिल्मी दृश्य जैसी प्रतीत होती है. लेकिन इसका वीडियो अत्यंत डरावना है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़का, छात्रा को अपनी बांह में जकड़कर चाकू से धमकाता है और लोगों को पास आने से रोकता है. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन की तरह नजर आता है. तभी, एक युवक पीछे से आता है और लड़की को बचाता है. वह लड़के से चाकू छीन लेता है, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोग उसकी मदद करते हैं.

लड़की को सुरक्षित बचाया
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए न केवल लड़की को सुरक्षित बचाया, बल्कि आरोपी लड़के को पकड़कर उसकी पिटाई भी की. इसके बाद, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया है. हालांकि, अभी इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.

सतारा एसपी तुषार दोषी ने कहा कि  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पॉक्सो, छेड़छाड़, आर्म्स एक्ट और चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: अब तक कैसा रहा जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर?