"हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद Microsoft... लैपटॉप पर ब्लू स्क्रीन और लोग लेने लगे मजे

Microsoft Window Crash: ब्लू स्क्रीन एरर को ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जाता है. ये तब हो हैं जब कोई गंभीर समस्या Windows को अप्रत्याशित रूप से बंद या रीस्टार्ट करने के लिए बाध्य करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Microsoft Global Outage: क्राउडस्ट्राइक के सर्विस में आई इस समस्या के चलते कई सेवाओं पर असर पड़ा है.
नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने से दुनियाभर की कई संस्थानों में कामकाज ठप हो गया है. पूरे विश्व में ये समस्या देखी जा रही है. यहां तक की कई उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है. रिपोर्टों के अनुसार, इस बग ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है. ऐसे में अब सोशल मीडिय पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें दफ्तरों में काम करने वाले लोग खुशी जताते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद #Microsoft #Bluescreen.

एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.

विंडोज ब्लू स्क्रीन एरर पर एक्स पर एक यूजर ने मीम में लिखा कि  मैं अपने प्रबंधक के सामने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी होने के नाते दुखी हो. लेकिन अंदर से खुश हूं.

Advertisement

बता दें सर्वस समस्या की वजह से कई सारी उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution