माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में खराबी आने से दुनियाभर की कई संस्थानों में कामकाज ठप हो गया है. पूरे विश्व में ये समस्या देखी जा रही है. यहां तक की कई उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है. रिपोर्टों के अनुसार, इस बग ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्रभावित किया है. ऐसे में अब सोशल मीडिय पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें दफ्तरों में काम करने वाले लोग खुशी जताते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी वीकेंड, धन्यवाद #Microsoft #Bluescreen.
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया कि मैं माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद देता हूं जिसने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर लैपटॉप क्रैश करने का निर्णय लिया.
विंडोज ब्लू स्क्रीन एरर पर एक्स पर एक यूजर ने मीम में लिखा कि मैं अपने प्रबंधक के सामने एक कॉर्पोरेट कर्मचारी होने के नाते दुखी हो. लेकिन अंदर से खुश हूं.
बता दें सर्वस समस्या की वजह से कई सारी उड़ानों को भी रद्द करना पड़ा है.