रश्मिका मंदाना DEEPFAKE मामले में Meta दिल्ली पुलिस को जांच में नहीं कर रहा सहयोग: सूत्र

पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन वीडियो बनाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है. ये वो लोग थे, जिन्होंने वीडियो को शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रश्मिका मंदाना DEEPFAKE मामले में Meta दिल्ली पुलिस को जांच में नहीं कर रहा सहयोग: सूत्र
नई दिल्ली:

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में मेटा (Meta) जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मेटा को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उसने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.

रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में लंबी जांच के बाद भी फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. साथ ही अपने अकाउंट से जुड़े डाटा को भी डिलीट कर दिया है. आरोपी ने अकाउंट के लिए फर्जी पहचान और वीपीएन का इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन वीडियो बनाने वाले का कोई सुराग नहीं मिला है. ये वो लोग थे, जिन्होंने वीडियो को शेयर किया था.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीपफेक की जांच को किसी नतीजे पर पहुंचाने के लिए जांच में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहयोग सबसे जरूरी है. ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकार से बातचीत में तो हर तरह के सहयोग की बात करती हैं, लेकिन पुलिस जांच के दौरान आसानी से सहयोग नहीं करती.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमलों की वजह से Donald Trump हुए पुतिन से नाराज़ | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article