म्याऊं म्याऊं : बीजेपी नेता ने आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर किया ऐसा कमेंट

बीजेपी द्वारा शिवसेना पर हिंदुत्व से दूर जाने के आरोपों पर शिवसेना का कहना है कि बीजेपी का हिन्दुत्व नकली है. वैसे आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को हिन्दुत्व विचारधारा के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता के रूप में पेश किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर बीजेपी नेता का तंज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भाजपा विधायक नितेश राणे ने अयोध्या (Ayodhya Visit) में राम मंदिर जाने को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) पर निशाना साधा है. उन्होंने  बिना नाम लिए हिंदी की कहावत का उपयोग करते हुए युवा मंत्री पर कटाक्ष किया कि सौ पाप करके बिल्ली म्याऊं म्याऊं करने अयोध्या चली.  आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि वह अकेले इस यात्रा पर रहेंगे और शिवसेना उन्हें ही अपने भावी नेता के रूप में प्रस्तुत करती है. उनके दादा बाल ठाकरे हिंदुत्व के प्रतीक थे. इससे पहले आदित्य अपने पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या गए थे. आदित्य ठाकरे उस दिन शाम साढ़े पांच बजे अयोध्या के राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. बाद में वह शाम को सरयू आरती भी करेंगे, जिसके बाद वह लखनऊ से मुंबई वापस आ जाएंगे.  ठाकरे अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर और लक्ष्मण किला भी जाएंगे.

राणे का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी और ठाकरे की पार्टी शिवसेना के बीच इस बात की ही खींचतान है कि किसकी विचारधारा हिन्दुत्व से जुड़ी है. वैसे भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे को घेरने की भी कोशिश कर रही हैं.

बीजेपी द्वारा शिवसेना पर हिंदुत्व से दूर जाने के आरोपों पर शिवसेना का कहना है कि बीजेपी का हिन्दुत्व नकली है. वैसे आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को हिन्दुत्व विचारधारा के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता के रूप में पेश किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद दोनों दलों के बीच संबंध खराब हो गए हैं. हाल ही में हनुमान चालीसा को लेकर उठे विवाद पर दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर सार्वजनिक हमले करते दिखे थे.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- राहुल को ईडी के समन पर कांग्रेस का विरोध, सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?