मेहुल चोकसी की 'इस गलती' के चलते आसान हो सकता है उसे भारत लाना, सूत्रों ने दी जानकारी

सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत चोकसी को डोमिनिका से सीधे डिपोर्ट करा सकता है. सूत्रों का कहना है कि चूंकि चोकसी डोमिनिका में अवैध रूप से घुसा था, ऐसे में भारत उसे सीधे डिपोर्ट करा सकता है क्योंकि किसी भी अवैध विदेशी को डिपोर्ट किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

मेहुल चोकसी को मंगलवार को डोमिनिका से गिरफ्तार किया गया था.

नई दिल्ली:

PNB स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी की डोमिनिका में गिरफ्तारी के बाद से उसे भारत लाने की कोशिशों को नई गति मिल गई लगती है. 2017 में एंटीगुआ की नागरिकता लेने के बाद 2018 से वहां रह रहा भगोड़ा कारोबारी चोकसी बीते मंगलवार को क्यूबा भागने की कोशिश में एंटीगुआ के पड़ोसी देश डोमिनिका में पकड़ा गया है, जिसके बाद उसे सीधा भारत लाए जाने की चर्चा हो रही है. ऊपर से, एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने कह भी दिया है कि डोमिनिका चोकसी को सीधे भारत को सौंपे, उसे वापस लाने की जरूरत नहीं है.

इसलिए हो सकता है डिपोर्टेशन

एंटीगुआ से ऐसा बयान आने के बाद भारत के लिए रास्ता और साफ हो जाना चाहिए. सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत चोकसी को डोमिनिका से सीधे डिपोर्ट करा सकता है. सूत्रों का कहना है कि चूंकि चोकसी डोमिनिका में अवैध रूप से घुसा था, ऐसे में भारत उसे सीधे डिपोर्ट करा सकता है क्योंकि किसी भी अवैध विदेशी को डिपोर्ट किया जा सकता है. डोमिनिकन कोर्ट इसपर फैसला ले सकती है. हालांकि, चोकसी के लॉयर विजय अग्रवाल ने डोमिनिका में उसकी उपस्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि मामले में कुछ गड़बड़ है.

सूत्रों ने बताया है कि भारत एंटीगुआ के पीएम के बयान के बाद स्थिति का आकलन करेगा और इसके लिए कूटनीतिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात है कि भारत ने हाल ही में डोमिनिका को 1 लाख फ्री कोविड वैक्सीन भेजी थी. डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने वैक्सीन मैत्री अभियान के लिए भारत की तारीफ की थी.

Advertisement

प्रत्यर्पण की बजाय डिपोर्टेशन में मिली है ज्यादा सफलता

चोकसी एंटीगुआ में दो मामलों में केस लड़ रहा था- नागरिकता और प्रत्यर्पण पर. इतिहास में भारत को प्रत्यर्पण के मामलों से ज्यादा सफलता डिपोर्टेशन के मामलों में मिली है. प्रत्यर्पण के मुकाबले विदेशों में मौजूद अपराधियों का डिपोर्टेशन कराने में भारत को ज्यादा सफलता मिली है. अब तक सबसे ज्यादा डिपोर्टेशन UAE से हुए हैं. ऐसे में चोकसी का मामला अब डिपोर्टेशन का बनता जा रहा है क्योंकि वो डोमिनिका में अवैध रूप से घुसा था.

Advertisement

चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि चोकसी को डोमिनिका पुलिस की कस्टडी में रखा गया है और वो चोकसी के परिवार से बात करने के बाद इसपर बयान जारी करेंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article