मेघालय : कार में आग लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग के बेटे की मौत 

पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई.  इंफाल स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा हुआ मिला. (प्रतीकात्‍मक)
शिलांग:

मेघालय (Meghalaya) के री-भोई जिले में शनिवार को एक कार में आग लग जाने पर उसमें सवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. मावलोंग (Former CM E K Mawlong) के बेटे की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  इंफाल (Imphal) स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (Central Agricultural University) से संबद्ध एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फर्डिनेंड बंशान लिंगदोह, कांग्रेस के मौजूदा विधायक जॉर्ज लिंगदोह के भाई थे. 

पुलिस ने बताया कि फर्डिनेंड का शव उमरान में उनकी कार के अंदर झुलसा हुआ मिला था. उनके परिवार के सदस्‍यों ने भी इस हादसे की पुष्टि की है. उनकी कार शिलांग-गुवाहाटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे मिली.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग पूरी तरह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी. उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* मेघालय: पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में जाने की अटकलों पर दिया ये जवाब
* 'किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM', मेघालय के गवर्नर की मांग- SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त
* मेघालय: पूर्व विधायक को 25 साल की जेल, MLA रहते नाबालिग से किया था रेप

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात