त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना (Assembly Election Result 2023) के बाद सत्ता को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है. लेकिन, मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) ने बीजेपी को गठबंधन सरकार बनाने का ऑफर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन करके सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था. कॉनराड संगमा के साथ गृहमंत्री अमित शाह की बातचीत के कुछ समय बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में बीजेपी की राज्य यूनिट को एनपीपी को समर्थन देने का आदेश दिया.
मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. NPP के खाते में अभी 25 सीटें आ रही हैं. वोटिंग के बाद एक्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को बहुमत का अनुमान था. मेघालय में हंग असेबंली के आसार थे, जबकि संगमा यहां मजबूत नजर आ रहे हैं.
मेघालय में सरकार बनाने को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्ब सरमा ने ट्वीट किया, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में अगली सरकार बनाने में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NNP) का समर्थन करने के लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई को सलाह दी है.'
59 सीटों पर हुए थे चुनाव
मेघालय में 27 फरवरी को 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ. 85.27% वोटिंग हुई थी. सोहियोंग सीट पर UDP उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था. इस बार NPP ने 57, कांग्रेस और BJP ने 60-60 और TMC ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
इस बीच त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने लिखा-'त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया. ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है. त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है.'
कौन हैं कॉनराड संगमा?
कॉनराड संगमा का जन्म 27 जनवरी 1978 को मेघालय के तुरा जिले में हुआ था. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे हैं. उनकी स्कूली शिक्षा सेंट कोलम्बस स्कूल नई दिल्ली से पूरी हुई है. उच्च शिक्षा लंदन विश्वविद्यालय और पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय से हुई है. वे पूर्व में आठवीं मेघालय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. वे 2008 में मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री भी बने थे. वर्तमान में वे तुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-
त्रिपुरा और नगालैंड में BJP कर रही वापसी, मेघालय में हंग असेंबली के आसार: 10 पॉइंट्स
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव में BJP के शानदार प्रदर्शन पर PM मोदी ने लोगों से कहा-Thank you