संसद की कार्यवाही आज फिर हंगामे की भेंट चढ़ी, दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्‍थगित

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा. इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों लगातार हंगामा कर रहे हैं. सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी की माफ़ी पर अड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
काफी दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित होती रही है
नई दिल्‍ली:

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामे की वजह से संसद ठप रहा है. दूसरे चरण के दो हफ़्ते में कोई कामकाज नहीं हो सका है. आज 14वें दिन भी दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा और राज्‍यसभा व लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित करनी पड़ी. संसद के दोनों सदनों में आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. इस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी. इसके बाद 2 बजे जब कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो हंगामा दोबार शुरू हो गया. इसके बाद लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया. 

इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों लगातार हंगामा कर रहे हैं. एक तरफ सत्ता पक्ष  कांग्रेस नेताराहुल गांधी की माफ़ी पर अड़ा हुआ है. वहीं, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है.

इससे पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बजट सत्र के दूसरे हिस्से में आज की रणनीति पर चर्चा हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे. पिछले काफी दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित होती रही है.

वहीं, संसद की कार्यवाही चार दिनों के ब्रेक के बाद आज फिर से शुरू हो रही है और कांग्रेस सांसद दिन की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में सुबह 10.30 बजे बैठक हुई. बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को काले कपड़े पहनने को कहा गया है.

इन्‍हें भी पढ़ें:- 

Exclusive: नए संसद भवन का निर्माण कितना जरूरी था? यह है दो पूर्व लोकसभा अध्यक्षों की राय
PHOTOS: जब अचानक नए संसद भवन पहुंचे PM मोदी, एक-एक चीज का लिया जायजा

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN
Topics mentioned in this article