"केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में किया अच्छा काम, तभी तो तिहाड़ में मसाज...": जेपी नड्डा ने AAP पर कसा तंज

जेपी नड्डा ने तिहाड़ जेल में जैन के मालिश करने के कथित वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने (AAP ने) अच्छा काम किया है और तिहाड़ में एक मसाज केंद्र खोला है.’’

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
एमसीडी चुनाव प्रचार में जुटे जेपी नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन आम आदमी के हितों के खिलाफ काम कर रही आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कारण दिल्ली में विकास नहीं हो रहा है. नड्डा ने दिल्ली के वजीरपुर इलाके में नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया. भाजपा के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उन्हें पार्टी के ‘संकल्प पत्र' (घोषणापत्र) की प्रतियां सौंपीं. 

नड्डा ने ‘आप' नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में ‘वीआईपी ट्रीटमेंट' (विशिष्ट व्यक्तियों को दी जानी वाली सुविधाएं) मिलने को लेकर हुए विवाद पर अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. 

उन्होंने तिहाड़ जेल में जैन के मालिश करने के कथित वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने (आप ने) अच्छा काम किया है और तिहाड़ में एक मसाज केंद्र खोला है.''

‘आप' नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके (जैन) बचाव में उतरते हुए कहा था कि जेल में रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण जैन का एक फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा इलाज किया जा रहा है. सिसोदिया की इस प्रतिक्रिया पर नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है और एक बलात्कारी को थेरेपिस्ट बना दिया है.''

जेल सूत्रों ने बाद में दावा किया था कि जैन की मालिश करने वाला व्यक्ति एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी है. 

नड्डा ने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने भाजपा शासित नगर निगमों के लिए 32,000 करोड़ रुपये की धनराशि रोक दी थी और इसके बावजूद, ‘‘नगर निगमों के लगभग 13,000 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया गया.''

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से कहा, ‘‘अब देश भाजपा सरकार में ‘‘आगे बढ़ रहा है'', ‘‘लेकिन दिल्ली विकास से वंचित है क्योंकि आप यहां ऐसी सरकार लाये हैं जो आम आदमी के हितों के खिलाफ काम करती है.''

केजरीवाल सरकार में विभिन्न कथित घोटालों का हवाला देते हुए, नड्डा ने लोगों से दिल्ली में ‘आप' को हटाने के लिए भाजपा की मदद करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने ठीक इसके विपरीत किया और दिल्ली में हर जगह शराब की दुकानें खोली गईं.''

Advertisement

नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवीनतम मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात' को भी सुना और इस दौरान राजनीति के बारे में बात करने से परहेज करने के लिए उनकी प्रशंसा की. 

उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने राजनीतिक पद पर रहते हुए भी ‘मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कभी राजनीति के बारे में बात नहीं की. उन्होंने हमेशा समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोगों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और सामाजिक बुराइयों से जुड़े मुद्दों पर बात की है.''

Advertisement

एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी. 

ये भी पढ़ें :

* "भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन करने वाले ने आज खुद बना ली देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी": केजरीवाल पर हरदीप पुरी का निशाना
* ओवैसी ने MCD चुनाव के लिए किया प्रचार, बोले- "राजनीति में उसी को सुना जाता है, जिसका नुमाइंदा चुना जाता है.."
* "खुद को दिल्ली का मालिक समझते हैं": मनोहर लाल खट्टर के निशाने पर अरविंद केजरीवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sidharth Shukla से दोस्ती, Rubina Dilaik से अनबन, पंजाबी मूवी Badnaam- Jasmin Bhasin & Jayy Randhawa