MCD Election: सिसोदिया का आरोप- व्यापारियों से पैसे ऐंठ रही BJP, केजरीवाल दिलाएंगे अभिशाप से मुक्ति

सिसोदिया ने कहा, "व्यापारी अब इससे परेशान हो चुके हैं. सात दिसंबर को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में केजरीवाल की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल व्यापारियों को भाजपा के इस अभिशाप से जल्द राहत दिलाएंगे." उन्होंने दिल्ली नगर निगम के लिए 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर शहर के कृष्णा नगर इलाके में व्यापारियों से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) उन्हें इस "अभिशाप" से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे.

सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और पटपड़गंज के विभिन्न वार्डों में मार्च किया. लोगों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की. आप नेता ने कहा कि ज्यादातर मुहल्लों में नालियां जाम हो गयी हैं और नाले का पानी बाहर बह रहा है.

उन्होंने कहा, "सड़कों पर पानी जमा रहता है जिससे बीमारियां पैदा होती हैं, लेकिन बीजेपी ने इतने सालों तक इन सबकी अनदेखी की. बीजेपी ने पिछले पांच सालों में कभी भी कचरा प्रबंधन को अपना कर्तव्य नहीं माना.''

आप नेता ने कृष्णा नगर इलाके में लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने व्यापारियों से पैसे वसूले और मनमाने ढंग से शुल्क लगाया, लेकिन वह पिछले 15 वर्षों में उचित पार्किंग व्यवस्था करने में नाकाम रही. उन्होंने कहा, "इसके साथ ही उसने कई अनुचित सीलिंग अभियान चलाए और कई व्यवसायों को बंद करने की कोशिश की जिससे कई परिवार प्रभावित हुए."

सिसोदिया ने कहा, "व्यापारी अब इससे परेशान हो चुके हैं. सात दिसंबर को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में केजरीवाल की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल व्यापारियों को भाजपा के इस अभिशाप से जल्द राहत दिलाएंगे." उन्होंने दिल्ली नगर निगम के लिए 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की.

ये भी पढ़ें:-

'अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं, दिल्ली के प्रचार मंत्री हैं': BJP सांसद गौतम गंभीर

एमसीडी चुनाव : बीजेपी का धुंआधार चुनाव प्रचार; विपक्षी दलों पर जमकर वार, 10 प्रमुख बातें

नगर निगम चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली वासियों से किया बड़ा वादा

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?