MCD Election Result: 'आप' की सबसे चर्चित प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीता चुनाव

सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव लड़ रही आप उम्मीदवार बॉबी किन्नर समाजसेवा के कार्य में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बॉबी पहले आंदोलन से जुड़ी और बाद में आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना जारी है और अभी तक आम आदमी पार्टी (आप) ने 110 , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 89 और कांग्रेस ने 6 सीट अपने नाम कर ली है. पूर्वोत्तर दिल्ली की सीलमपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने जीत दर्ज की है. वहीं एमसीडी चुनाव में आप की सबसे चर्चित उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने भी जीत हासिल कर ली है. सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव लड़ रही आप उम्मीदवार बॉबी किन्नर समाजसेवा के कार्य में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं. बॉबी किन्नर अन्ना आंदोलन के दौरान राजनीति से जुड़ीं. अन्ना हजारे को देखकर उन्हें लगा कि एक बुजुर्ग आदमी हम सबके लिए आंदोलन कर रहा है, तो उनसे रहा नहीं गया. वह पहले आंदोलन से जुड़ी और बाद में आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ गई.

बॉबी किन्नर ने महिलाओं और दिव्यांगों की खास तौर पर मदद की है. अपने वार्ड के एक पार्क को उन्होंने अकेले खड़े होकर साफ कराया था. बॉबी ने उस दौरान कहा था कि अब तक बगैर किसी दायित्व के इतना काम किया है तो पार्षद बन जाने के बाद तो जाहिर है बहुत काम कराऊंगी. आम आदमी पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर टिकट दिया, इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल की बहुत शुक्रगुजार हूं. 

चुनाव प्रचार के दौरान एक बार NDTV से बात करते हुए बॉबी किन्नर ने कहा था कि इलाके के लोग खुद ही कह रहे हैं कि चुनाव में मुझे जिताएंगे. इलाके की सफाई मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी. मैं चाहती हूं कि मेरे समाज के अन्य लोग भी अच्छा काम करें. समाज सेवा के काम करें.

Advertisement

एमसीडी चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. दिल्ली में पिछले साल तीनों निगमों का एक बार फिर विलय होने के बाद यह पहला एमसीडी चुनाव था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव