दिल्ली में बीजेपी का तेलंगाना नगर निगम चुनाव मॉडल, मैदान में उतरेगी स्टार प्रचारकों की फौज

दिल्ली नगर निगम चुनाव: जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों और योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर समेत चार मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi MCD Elections: बीजेपी ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत 12 केंद्रीय मंत्री और चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है. बीजेपी दिल्ली में तेलंगाना निगम चुनाव का मॉडल अपना रही है. दिल्ली के नगर निगम चुनाव में योगी आदित्यनाथ समेत चार मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अलावा सुशील मोदी भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. दिल्ली के सभी सांसदों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी के कुल 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में अभी 15 दिन बाकी हैं लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने पार्टी के पंत मार्ग दफ्तर में अभी से डेरा डाल दिया है. मध्यप्रदेश के जयभान पवैया और रामेश्वर चौरसिया समेत अलग-अलग राज्यों से करीब 450 सांसद, विधायक और पदाधिकारियों को दिल्ली निगम चुनाव के लिए बुलाया गया है. दिल्ली बीजेपी आफिस में हमारी मुलाकात उत्तर प्रदेश के तीन विधायकों से हुई. सहारनपुर के विधायक अशोक चौधरी और बुलंद शहर के दो विधायक देवेंदर सिंह लोधी और संजय शर्मा. इन दोनों  विधायकों को तीन-तीन वार्ड में चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया गया है.

देवेंदर सिंह लोधी ने कहा कि, ''मुझे मंगोलपुर के तीन वार्डों में चुनाव प्रचार करने को मिला है.'' संजय शर्मा ने कहा कि, ''सुनील बंसल जी को बहुत बड़ा अनुभव है. यूपी में 2017 और 2022 में चुनाव जितवाया था. दिल्ली नगर निगम के चुनाव में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. यूपी के तमाम लोग यहां निवास करते हैं. इसके चलते उनकी भूमिका बड़ी होगी.'' 

Advertisement

शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों ने चुनाव कार्यालय खोलकर प्रचार की शुरुआत कर दी. बीजेपी दिल्ली निगम के चुनाव प्रचार को तेलंगाना निगम के प्रचार की तर्ज पर लड़ेगी, इसीलिए इस बार वह भारी भरकम स्टार प्रचारकों को निगम चुनाव में ला रही है. इसमें जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों और योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर समेत चार मुख्यमंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. यही नहीं स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में हेमा मालिनी, दिनेश यादव निरहौवा, मनोज तिवारी, रवि किशन के अलावा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं. 

Advertisement

बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन आशीष सूद ने कहा कि, पहली बार तेलंगाना निगम में जब अमित शाह जी ने प्रचार किया था तब विपक्षियों ने मजाक उड़ाया था लेकिन हम दो तीन सीट ज्यादा जीतकर प्रमुख विपक्षी दल बन गए थे. सहारनपुर के विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि, योगी जी के चुनाव प्रचार करने से संदेश ये जाएगा कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर बाबा का बुलडोजर चलेगा.  

Advertisement

दिल्ली में बिहार के आठ सांसदों और तीन विधायकों के अलावा पंजाब से भी 40 लोग चुनाव प्रचार करने के लिए आए हैं. दिल्ली निगम के इस चुनाव में हाईटेक चुनाव प्रचार के साथ बड़े-बड़े नेता भी दिल्ली के गली कूचों में वोट मांगते आपको दिखेंगे. यह कितना सियासी फायदा पहुंचाएंगे, यह चुनाव के नतीजे आने पर ही पता चलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए तैयार है लग्जरी टेंट सिटी, जानिए क्या कुछ है खास
Topics mentioned in this article