MBBS की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अंग्रेजी के साथ हिंदी की किताबें उपलब्ध होंगी, लेकिन तकनीकी शब्द अंग्रेजी में ही रहेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अगले सत्र में भी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में इसे लागू किया जाएगा.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फर्स्ट इयर के छात्रों को एमबीबीएस के तीन विषय - एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री - हिंदी में पढ़ाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की अनुवादित पुस्तकों का विमोचन कर राज्य में हिंदी में डॉक्टरी की शिक्षा का शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पहल से यह धारणा बदलेगी कि मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिंदी में नहीं पढ़ा और पढ़ाया जा सकता है. 

उन्होंने कहा, "यह इस विचार को अमली जामा पहनाने की दिशा में एक कदम है कि हिंदी माध्यम में भी शिक्षा करके व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ सकता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा में होना चाहिए."

पुस्तकों के हिंदी अनुवाद के लिए इस वर्ष फरवरी माह में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में हिंदी प्रकोष्ठ 'मंदर' का विधिवत गठन कर एक सुव्यवस्थित पाठ्यक्रम तैयार किया गया था. टास्क फोर्स में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. 97 मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और विशेषज्ञों ने 5,568 घंटों से अधिक समय तक विचार-मंथन किया.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अंग्रेजी के साथ हिंदी की किताबें उपलब्ध होंगी, लेकिन तकनीकी शब्द अंग्रेजी में ही रहेंगे. 

उन्होंने कहा, " "मध्य प्रदेश हिंदी में चिकित्सा शिक्ष शुरू करने वाला देश का पहला राज्य होगा. हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पायलट परियोजना गांधी मेडिकल कॉलेज से शुरू होगी. वर्तमान सत्र से ही शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और जैव रसायन पढ़ाया जाएगा. मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में हिंदी में पढ़ाई कराया जाएगा. वहीं, अगले सत्र में भी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में इसे लागू किया जाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

-- "उन्होंने सही बोला है...' : PM मोदी पर JDU अध्यक्ष के हमले को मिला तेजस्वी यादव का समर्थन
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence BREAKING: Loudspeaker से Azan करने वाले इमाम को पुलिस ने हिरासत में लिया