दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज, शनिवार को पारा 44 डिग्री तक जा सकता है

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, इस दौरान लू चलने की कोई आशंका नहीं है.

मौसम विभाग कार्यालय चार रंग- की कूट चेतावनियां जारी करता हैं - ग्रीन (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), येलो (देखें और अद्यतन रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें).

Advertisement

दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रही.

आईएमडी ने शनिवार के लिए दिन के दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने वाली सतही हवाओं के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.

लू की स्थिति तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
50 Years Of Emergency: घटनाएं जो बताती हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए इमरजेंसी का विरोध ज़रूरी है?
Topics mentioned in this article