सलमान के हाथ में राम मंदिर वाली घड़ी पर भड़के मौलाना, बोले- यह इस्लाम विरोधी काम, तौबा करें

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि सलमान खान राम मंदिर का प्रचार कर रहे हैं या किसी दूसरे मजहब का प्रचार कर रहे हैं, तो यह इस्लाम में हराम है. ऐसे शख्स को तौबा करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की घड़ी को लेकर भड़के मौलाना बरेलवी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के राम मंदिर वाली घड़ी पहनने से मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी इन दिनों भड़के हुए हैं. उन्होंने तो सलमान के इस घड़ी को लेकर इस्लाम विरोधी तक बता दिया. बरेलवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि सलमान खान देश की मशहूर हस्ती हैं. वह एक मशहूर मुसलमान हैं. उनके लाखों फैन्स हैं. उन्होंने अपने हाथों में राम मंदिर के प्रचार के लिए राम मंदिर की घड़ी पहनी हुई है. कोई भी मुसलमान ऐसा नहीं कर सकता.

देखें वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि  सलमान खान राम मंदिर का प्रचार कर रहे हैं या किसी दूसरे मजहब का प्रचार कर रहे हैं, तो यह इस्लाम में हराम है. ऐसे शख्स को तौबा करनी चाहिए. गैर इस्लामी प्रचार करना गलत है. मैं सलमान से कहना चाहता हूं कि वह शरीयत के उसूलों को अपनाएं, जिससे उनकी दिनचर्या शरीयत के मुताबिक हो सके. राम एडिशन को हाथ में पहनना और प्रचार करना, गैर मुस्लिमों का प्रचार करना है. यह शरीयत के लिहाज से हराम है.

सलमान खान ने किया था पोस्ट

आपको बता दें कि यह घड़ी प्रसिद्ध ब्रांड जैकब एंड को की है. इसे एपिक्स एक्स राम जन्मभूमि टिटैनियम एडिशन 2 का नाम दिया गया है. मीडिया में छपि खबरों के अनुसार इस घड़ी की कीमत करीब 34 लाख रुपये है. इस घड़ी के डायल पर अयोध्या मंदिर का बारीकी से उकेरा हुआ चित्र है, जबकि हिंदू देवी-देवताओं के पवित्र मंत्र भी हैं. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है