विज्ञापन में मौलाना आजाद की तस्वीर नहीं होने पर कांग्रेस ने माफी मांगी, जयराम रमेश बोले - अक्षम्य

कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े दिग्गज नेताओं में मौलाना आजाद का नाम नहीं होने पर कई सोशल मीडिया यूजर और नेताओं ने आपत्ति जताई और कांग्रेस पर मौलाना आजाद को भूल जाने का आरोप लगाया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस ने अपने एक विज्ञापन में मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर माफी मांगी. (फाइल)
नई दिल्ली :

कांग्रेस ने रविवार को अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांगी और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी. पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं. 

कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े दिग्गज नेताओं में मौलाना आजाद का नाम नहीं होने पर कई सोशल मीडिया यूजर और नेताओं ने आपत्ति जताई और कांग्रेस पर मौलाना आजाद को भूल जाने का आरोप लगाया. 

इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञापन में मौलाना आज़ाद की तस्वीर नहीं थी. यह एक क्षमा न करने योग्य भूल है. इसकी ज़िम्मेदारी तय की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. हम दिल से माफ़ी मांगते हैं. वह हमारे और पूरे भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे.''

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘कांग्रेस से मेरे निकलने के बाद पार्टी का भाजपाकरण हो गया है. इन तस्वीरों में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद कहां हैं?‘

इस पर पलटवार करते हुए रमेश ने कहा, ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद ने गुलाम नबी आजाद की तरह कभी भी विश्वासघात नहीं किया.''

कांग्रेस नेता ने अधिवेशन स्थल पर लगी मौलाना आजाद की एक बड़ी तस्वीर का चित्र साझा करते हुए आजाद पर पलटवार किया, ‘‘क्या आपने रायपुर में मौलाना आजाद की तस्वीर देखी.‘

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इस विज्ञापन को लेकर सवाल किया कि आखिर कांग्रेस मौलाना आजाद और उनके योगदान को कैसे भूल सकती है?

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी को अपनी पार्टी में मौजूद उन ‘आरएसएस संबंधी तत्वों' से निपटना होगा और उनसे मुक्ति पानी होगी जो इस तरह के आत्मघाती कदम के लिए जिम्मेदार हैं. कांग्रेस मौलाना आजाद और उनके योगदान को कैसे भूल सकती है? इससे पहले भी प्रणब मुखर्जी और शिवराज पाटिल ने संसद में सावरकर का चित्र लगाने की अनुमति दी थी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "क्या राहुल गांधी पाकिस्तान को ही कमजोर देश कह रहे हैं?", संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला
* 'भारत जोड़ो' के बाद कांग्रेस नई यात्रा पर कर रही विचार, अब पूर्व से पश्चिम की तरफ
* "हम सत्याग्रही और BJP-RSS वाले सत्ताग्रही हैं ": छत्तीसगढ़ में आयोजित 85वें कांग्रेस महाधिवेशन में बोले राहुल गांधी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article