मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ईको और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

मथुरा के यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ईको कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 140 पर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार में सवार लोग दिल्ली से आगरा जा रहे थे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गई.
  • माइलस्टोन 140 पर एक कार ट्रक से टकराई, जिसमें ईको कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
  • माइलस्टोन 131 पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मथुरा:

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल हो गए. मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 140 पर एक कार ट्रक में जा घुसी. इस भीषण  हादसे में ईको कार में सवार छह लोगों की मौके  मौत हो गई. वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी प्रकार दूसरा हादसा माइलस्टोन 131 पर हुआ. जिसमें एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों हादसों  से चारों ओर हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी सी पी सिंह एवं एस एस पी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

एस एस पी श्लोक कुमार ने हादसों के बारे में जानकारी देते हुए कहा यमुना एक्सप्रेसवे पर दो हादसे हुए. पहला हादसा यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 140 पर हुआ. जिसमें एक ईको ट्रक में जा घुसी. जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वही दो लोग गंभीर से घायल हो गए. उनका कहना है की दूसरी घटना माइलस्टोन 131 पर हुई. एक प्राइवेट बस पलट गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राइवेट बस में सवार लोग मध्यप्रदेश के हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?