INA के पास दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, चपेट में आए 30 स्टॉल

Delhi Haat Fire: दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि रात 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर 13 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. इस आग की चपेट में आकर 30 स्‍टॉल आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली हाट एक लोकप्रिय हस्तशिल्प बाजार और अपने विविध भोजन स्टाल के लिए जाना जाता है.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 8:45 बजे दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना पर पीएस सरोजिनी नगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद थाना प्रभारी (एसएचओ) अपने पुलिस कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पाया गया कि दिल्ली हाट के स्टेज क्षेत्र में स्थित लगभग 24 टेंडर दुकानों में आग लगी थी. एहतियात के तौर पर क्षेत्र को तुरंत खाली करा लिया गया. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

दिल्‍ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्‍ली हाट में लगी आग की जानकारी अपने एक्‍स हैंडल पर शेयर की. उन्‍होंने पोस्‍ट किया, 'दिल्ली हाट में आग को काबू कर लिया गया है. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद हैं. मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं.'

शुरुआती जांच के अनुसार, 30 दुकानें आग में जलकर नष्ट हो गई हैं. गनीमत रही कि अभी तक किसी हताहत या चोटिल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और दमकल टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले 21 अप्रैल को दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. दमकल विभाग की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची थीं.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि आग की सूचना सुबह 7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया. तत्काल अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं आई थी. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट या मशीनरी में खराबी बताया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy: इलाज Vs नकाब का पूरा हिसाब-किताब, किसने क्या कहा? क्या कहता है कानून?
Topics mentioned in this article