उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेपर रोल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. फिलहाल मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है जो कि आग बुझाने की मशक्कत कर रही है. गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 3:29 पर आग की सूचना वैशाली फायर स्टेशन को मिली थी. इसके बाद वैशाली फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर मौके पर भेजे गए.
मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि आग फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर पर लगी है. यहां पर पेपर मिल में रखे पेपर रोल और सीट थी, जिसके चलते आग बहुत तेजी से फैल रही थी. चारों तरफ काला धुआं था. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग की भीषणता को देखते हुए फायर स्टेशन कोतवाली से तीन फायर टेंडर साहिबाबाद से दो मोदीनगर से एक लोनी से दो हापुड, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर से तीन-तीन फायर टेंडर और मंगवाए गए.
दमकल विभाग ने तेजी दिखाते हुए पड़ोस में तीन से चार फैक्ट्रियों को बचा लिया गया. जेसीबी की मदद से पेपर रोल को बाहर करके आग को ठंडा किया जा रहा है.