मारुति सुजुकी गुजरात में करेगी 35,000 करोड़ निवेश, उत्पादन क्षमता 40 लाख यूनिट करने का लक्ष्य

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि दो नए कार संयंत्र के साथ ही गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki) ने बुधवार को कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) गुजरात में अपनी दूसरी विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी का लक्ष्य 2030-31 तक वार्षिक उत्पादन क्षमता को 40 लाख यूनिट से अधिक तक बढ़ाना है. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के 10वें संस्करण में तोशीहिरो ने कहा, ‘‘ हम गुजरात में दूसरे कार संयंत्र के निर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जो हर साल 10 लाख यूनिट का उत्पादन करेगा.''

उन्होंने कहा कि नए संयंत्र का परिचालन वित्त वर्ष 2028-29 में शुरू होने की उम्मीद है. इसका स्थान और उत्पादित किए जाने वाले मॉडल का के बारे में अधिक जानकारी उचित समय पर साझा किया जाएगा.

तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि इसके साथ ही गुजरात में वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट हो जाएगी. सुजुकी मोटर गुजरात में 10 लाख यूनिट और दूसरे नए संयंत्र में 10 लाख यूनिट का निर्माण किया जाएगा. मारुति सुजुकी इंडिया में सुजुकी मोटर की करीब 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

तोशीहिरो ने कहा कि विनिर्माण उद्योगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और निरंतर समर्थन से भारतीय मोटर वाहन बाजार लगातार विस्तार कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसके दम पर भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार बन गया है.

तोशीहिरो ने कहा, ‘‘ हमने भारत में उत्पादन क्षमता में भी काफी वृद्धि की है. हमें 10 साल पहले की तुलना में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन उत्पादन में 1.7 गुना और निर्यात बिक्री में 2.6 गुना वृद्धि की उम्मीद है.''

उन्होंने कहा कि सुजुकी समूह का पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) इस साल के अंत तक सुजुकी मोटर गुजरात से ही पेश किया जाएगा. हमारी योजना इस मॉडल को न केवल भारत में बेचने की है बल्कि जापान और यूरोपीय देशों में भी निर्यात करने की है''
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे