अजब प्रेम की गजब कहानी : शख्स ने एक ही मंडप में दो लड़कियों संग रचाई शादी

शादी के एक वीडियो में दोनों महिलाएं एक पुरुष का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में एक अनोखी शादी हुई. सूर्यदेव नामक व्यक्ति ने एक ही समय में दो महिलाओं, लाल देवी और झलकारी देवी से शादी की. उसने एक ही शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया.

शादी के एक वीडियो में दोनों महिलाएं एक पुरुष का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीनों परिवार, रिश्तेदारों और गांववालों की मौजूदगी में रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में ढोल की आवाज सुनाई दे रही है.

सूर्यदेव को लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया, जिसके बाद तीनों ने साथ रहने का फैसला किया. गांव के बुजुर्ग शुरू में अनिच्छुक थे, लेकिन बाद में मान गए और उनकी शादी करवाने में मदद की.

भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी है. यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. 2021 में, तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक और व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, उत्नूर मंडल में यह समारोह तीनों परिवारों की सहमति से हुआ. इसी तरह 2022 में झारखंड के लोहरदगा में एक व्यक्ति ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से शादी की. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: फिर चूके Congress नेता Prithviraj Chavan, Asim Munir का करने लगे गुणगान!