'हिंदुस्तानी नहीं हो क्या...', मराठी बोलने का बना रहे थे दबाव, महिला ने दिया करारा जवाब

मुंबई के घाटकोपर में कुछ लोग संजीरा देवी नाम की महिला पर मराठी में बोलने का दबाव बनाने लगे. महिला ने मराठी बोलने से मन कर दिया. इस दौरान विवाद बढ़ गया और बात गहमा-गहमी तक पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के घाटकोपर में संजीरा देवी नाम की महिला पर मराठी बोलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है.
  • संजीरा देवी से कहा गया कि "मराठी में बोलो". इसपर उन्होंने कहा वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं.
  • सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची लेकिन मराठी बोलने का दबाव बनाने वाले लोग वहां से पहले ही चले गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के घाटकोपर में एक बार फिर भाषा को लेकर विवाद देखे को मिला. घाटकोपर इलाके में रहने वाली संजीरा देवी के साथ मराठी में बोलने का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब संजीरा देवी अपने घर के पास खड़ी थीं, तो रास्ते में कुछ लोग खड़े थे जिससे उन्हें निकलने में दिक्कत हुई. उन्होंने उनसे हटने को कहा, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गालियां दीं और कहा कि "मराठी में बोलो!". संजीरा देवी ने जवाब दिया कि वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं. उन्होंने पूछा कि क्या आप हिंदुस्तानी नहीं हैं? इस पर वो महाराष्ट्र, महाराष्ट्र चिल्लाने लगे.

बात इतनी बढ़ गई कि वहां गहमा-गहमी तक पहुंच गई. यहां तक की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक मराठी बोलने का दबाव बनाने वाले लोग वहां से चले गए थे. इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें साफ देख जा सकता है कि कैसे ये लोग महिला पर मराठी बोलने का दबाव बना रहे थे.

महाराष्ट्र में बढ़ता भाषा विवाद

इसी तरह से सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन में कुछ महिलाओं को यह कहते सुना गया, 'मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो.' वायरल वीडियो में एक महिला यह कहते हुए सुनाई दी., 'सीट चाहिए तो मराठी बोलो, वरना बाहर जाओ.' देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं मीरा रोड में एक गैर मराठी दुकानदार को कुछ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर इसलिए पीट दिया था. क्योंकि उसने मराठी में बात नहीं की थी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- मीरा रोड की मारपीट से लोकल ट्रेन के वायरल वीडियो तक... महाराष्ट्र में कैसे बढ़ता जा रहा है भाषा विवाद

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: Uddhav-Raj Thackeray को मराठी मानुष बना रहा किंग? | Syed Suhail