मुंबई के घाटकोपर में संजीरा देवी नाम की महिला पर मराठी बोलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. संजीरा देवी से कहा गया कि "मराठी में बोलो". इसपर उन्होंने कहा वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची लेकिन मराठी बोलने का दबाव बनाने वाले लोग वहां से पहले ही चले गए थे.