पेगासस रिपोर्ट् पर केंद्र की चुप्‍पी पर खड़े हो रहे हैं कई सवाल : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने पेगासस मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार होकर विश्वसनीय जवाब देने के बजाय केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़े करती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूयार्क टाइम्स का दावा है कि भारत ने इजराइल के रक्षा सौदे के हिस्से के रूप में पेगासस खरीदा था
लखनऊ:

अमेरिकी अखबार  न्यूयॉर्क टाइम्स के अपनी एक रिपोर्ट में पेगासस (Pegasus) जासूसी पर किए दावे के बाद केंद्र सरकार पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने हमला किया. उसी बीच रविवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने पेगासस मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार होकर विश्वसनीय जवाब देने के बजाय केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़े करती है. इस मसले पर ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा - 'पेगासस जासूसी कांड का भूत केंद्र सरकार और बीजेपी  की नींद लगातार उड़ाए हुए है. इस अति-गंभीर मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, फिर भी देश और जनता के प्रति जवाबदेह और जिम्मेदार होकर विश्वसनीय जवाब देने के बजाय केंद्र की चुप्पी और भी नए सवाल खड़े करती है. सरकार खुलासा करें.'

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा - 'साथ ही, पेगासस के नए तथ्यों पर पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री की 'सुपारी मीडिया' जैसी टिप्पणी अति-अशोभनीय है, जो सरकार की संकीर्ण सोच को प्रमाणित करती है. पेगासस मामले में भारत का नाम मेक्सिको, पोलैंड, हंगरी आदि देशों के शासकों की श्रेणी में आना भी कम चिंता की बात नहीं है.'  

Advertisement

UP चुनाव : मायावती का कांग्रेस पर हमला, उत्तर प्रदेश में ‘वोटकटवा' पार्टी बताया

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने 2017 में इजराइल के साथ दो अरब डॉलर के रक्षा सौदे के हिस्से के रूप में पेगासस स्पाइवेयर खरीदा था, जिसके बाद शनिवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया और विपक्ष ने सरकार पर अवैध जासूसी में शामिल रहने का आरोप लगाया और इसे ‘देशद्रोह' करार दिया है.

Advertisement

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, डील में शामिल रहे लोगों के खिलाफ FIR की मांग 

याद रहे पिछले साल कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

पेगासस मामले में SC में नई याचिका दायर, सौदे में शामिल लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: पूर्व Congress विधायक Veer Singh Dhingan ने AAP का दामन थामा | NDTV India
Topics mentioned in this article