संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई राजनीतिक दल संसद में विभिन्न विधेयकों पर होने वाली बहस में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन किसानों की मांगों को संसद में न उठाकर जनता का अपमान कर रहे हैं. एसकेएम ने एक बयान में कहा, "संज्ञान में आया है कि विभिन्न राजनीतिक दल और उनके सांसद जनता की ओर से जारी किए गए व्हिप के खिलाफ जा रहे हैं. यह देखा जा रहा है कि बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, अन्नाद्रमुक, तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड के सांसद जनता के व्हिप को दरकिनार कर विभिन्न विधेयकों पर हो रही बहसों में हिस्सा ले रहे हैं."
इसने कहा, "एसकेएम ऐसे राजनीतिक दलों और उनके सांसदों को जनता की ओर से जारी व्हिप का स्मरण कराना चाहेगी."गौरतलब है कि 40 किसान समूहों के संगठन एसकेएम के नेतृत्व में किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
एसकेएम ने 14 जुलाई को जनता की ओर से एक व्हिप जारी कर सांसदों को संसद में किसानों की मांगें उठाने के निर्देश दिए थे. किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता देने की मांग कर रहे हैं.