Read more!

मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा के जरा इस डांस को तो देखिए, दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत मुख्यालय में जश्न का माहौल

BJP victory in Delhi : बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. वह बहुत ही खुश हैं और ढोल पर डांस कर इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आज इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी के बड़े नेता जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.

चुनावों में जीत हासिल करने के बाद नेताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान वे ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते रहे और एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. यह नजारा देखकर आम जनता भी रोमांचित हो उठी और उनके साथ मिलकर जश्न मनाने नजर आए. कुछ ऐसा ही नजारा आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में दिखा. यहां बीजेपी के बड़े नेता झूमते हुए दिखे.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद कई नेता जीत के रंग में डूबे हुए नजर आए.  मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा झूमते हुए नजर आए.

बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. वह बहुत ही खुश हैं और ढोल पर डांस कर इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त
Topics mentioned in this article