जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल

राजद के नेता मनोज झा ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. ये 5000 रुपये लीटर पेट्रोल भी कर देंगे तो उन्हें पता है वोट कैसे लेना है. जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती रहेगी.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने पर विपक्ष के नेताओं ने सरकार से किया ये सवाल
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि (Petrol-Diesel Price) कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. महंगाई को लेकर सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि महंगाई तो हमेशा ही बढ़ती है पर चुनाव के डर के मारे ये रुके हुए थे. सरकार की नीति रही है जब-जब चुनाव हो महंगाई ना बढ़ाई जाए. जब चुनाव आते हैं तो ये ध्यान रखते हैं कि नियंत्रण रखें. चुनाव खत्म हो जाते हैं तो महंगाई फिर बढ़ाने लगते. जनता पर इसका क्या असर पड़ेगा इन्हें मतलब नहीं. जनता पूरी तरह दुखी और पीड़ित है.

खुदरा महंगाई आठ माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची, थोक महंगाई में भी उछाल

उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि तेल के दाम बढ़ने का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कहा गया है कि राजा कोई गलती नहीं करता. ये तो अपराध कर रहे हैं, सरासर गलत बोल रहे हैं. पहले ये हर रोज कीमतें बढ़ाते थे, फिर बीच में रोक दिया था चुनावों की वजह से. अब चुनाव खत्म हो गया तो एलपीजी समेत सबके रेट बढ़ा दिए. 

राजद के नेता मनोज झा ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है. ये 5000 रुपये लीटर पेट्रोल भी कर देंगे तो उन्हें पता है वोट कैसे लेना है. जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करती रहेगी.  सरकार कहती है पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रण में नहीं हैं तो फिर चुनाव जब चल रहा तो इस पर नियंत्रण कैसे था. झूठ बोलने की भी  सीमा होती है. मैं तो कह रहा हूं एक साथ बढ़ाइए. मैं तो उन्हें ढूंढ रहा हूं तो सिलेंडर की डमी लेकर घूमा करते थे. उन्हें वापस लाइये अब.

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
Topics mentioned in this article