जब अमेरिकी संसद ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दिया था स्टैंडिंग ओवेशन, गर्वित हो उठा था हर हिंदुस्तानी

अमेरिका की संसद में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh Passed Away) को मिले उस सम्मान को आज हर हिंदुस्तानी गर्व से याद कर रहा है जब पूरी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी थी. हर कोई उनके स्वागत में खड़ा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन.
दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन (Manmohan Singh Death) से पूरे देश में शोक की लहर है. पूरा देश उस दिन को एक बार फिर से याद कर रहा है जब विदेशी धरती पर कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. मनमोहन सिंह की शख्सियत ही कुछ ऐसी थी कि हर कोई उनका कायल था. वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक महान अर्थशास्त्री भी थे. देश उस पल को कभी भुला नहीं सकता जब अमेरिका की संसद में उनको खास सम्मान दिया गया था. देश के प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह जब अमेरिका दौरे पर पहुंचे तो वहां की संसद में पहुंचने पर उनको स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था. संसद में मौजूद हर शख्स खड़ा होकर उनका अभिनंदन कर रहा था और अमेरिकी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी थी. वह पहल हर हिंदुस्तानी के लिए  गर्व से भरा था. 

ये भी पढ़ें-क्या हुआ था उस दिन, कैसे सोनिया गांधी ने अचानक मनमोहन सिंह को PM बनाया, जानिए पूरा किस्सा | Live Update

मनमोहन सिंह के कायल को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थे. साल 2010 में टोरंटो में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बराक ओबामा ने उनकी जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि जब मनमोहन सिंह बोलते हैं तो लोग उनको सुनते हैं क्यों कि आर्थिक मुद्दों की उनको गहरी जानकारी है. 27 सितंबर 2013 को जब मनमोहन सिंह और बराक ओबामा की मुलाकात हुई थी तब भी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनकी जमकर तारीफ की थी. 

Video : Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर

US संसद में मनमोहन सिंह को मिला था खास सम्मान

उस दौरान अमेरिकी संसद में मौजूद हर एक नेता ने मनमोहन सिंह से हाथ मिलाया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरे संसद में सिर्फ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद को संबोधित भी किया था. उनके निधन के बाद पूरा देश उस पल को एक बार फिर से याद कर रहा है और विदेशी धरती पर अपने तत्कालीन पीएम को मिले उस सम्मान पर एक बार फिर से गर्व महसूस कर रहा है. 

Advertisement

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इसके साथ ही आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Demography पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! राजनीति में यह इतनी ज़रूरी क्यों है? | Khabron Ki Khabar