महाराष्ट्र में नामांकन के आखिरी दिन हुआ बड़ा खेल, नवाब मलिक ने भरे दो पर्चे, कहा -अजित पवार पर पूरा भरोसा

नवाब मलिक ने कल एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान कहा था कि वो मंगलवार को मानख़ुर्द  शिवाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये साफ नहीं किया था कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या अजित पावर की ओर से उन्हें टिकट दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मानख़ुर्द शिवाजी सीट से नवाब मलिक लड़ेंगे चुनाव.
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इस चुनाव में मानख़ुर्द शिवाजी सीट खूब चर्चा में है. दरअसल अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने यहां से आज नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं क्योंकि लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं. मैंने 2 पर्चे भरे है, एक एनसीपी अजित पवार गुट से भरा है और एक निर्दलीय भी भरा है. उन्होंने कहा कि मैं 3 बजे तक की राह देख रहा हूं. अगर मुझे पार्टी की तरफ़ से एबी फॉर्म नहीं मिला तो मैं निर्दलीय खड़ा होने वाला हूं. अजित दादा ने मेरा बहुत साथ दिया है.

दरअसल अजित पवार की पार्टी एनसीपी महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. महाराष्ट्र बीजेपी इकाई नवाब मलिक को टिकट देने के खिलाफ है. बीजेपी का कहना है कि वो नवाब मलिक के खिलाफ हैं. अगर उनको अजित पवार उम्मीदवार बनाते हैं , तो बीजेपी कार्यकर्ता नवाब मलिक के लिए काम नहीं करेंगे.

बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा था, हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे. दरअसल नवाब मलिक पर दाऊद से संबंध रखने का आरोप है. 

महायुति गठबंधन में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है.

  • मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र में आती है.
  • ये मुस्लिम बहुल क्षेत्र है.
  • मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आजमी मौजूदा विधायक है.
  • अबू आजमी तीन बार यहां से चुनाव जीते हैं.
  • लोकसभा चुनाव में BJP-शिवसेना-एनसीपी (अजित पवार, महायुति) के गठबंधन को यहां से हार मिली थी.
  • महायुति के मिहिर कोटेचा को लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के उमीदवार संजय पाटील के हाथों हार मिली थी.

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम का कब्जा है और इस बार उनका मुकाबल नवाब मलिक से होने वाला है.नवाब मलिक के लिए अबु आसिम को इस सीट पर हराना आसान नहीं होने वाला है. अबु आसिम यहां से तीन बार चुनाव में विजय रहे हैं.

एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी को दिया टिकट

अजित पवार की पार्टी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है. जहां से वर्तमान में नवाब मलिक ही प्रतिनिधित्व करते हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को इस सीट से टिकट दिया है.

बीजेपी पर जताई नाराजगी

नवाब मलिक ने कल कहा था कि विधानसभा चुनाव में अजीत पवार किंगमेकर बनेंगे. रैली में महायुति के सारे दलों के झंडे थे. लेकिन बीजेपी का नहीं थी? इस सवाल पर नवाब मलिक ने कहा कि हमारे साथ अजित दादा और किसी की ज़रूरत नहीं.  

Video : Salman Khan और Zeeshan Siddique को धमकी देने वाला 20 साल का युवक Noida से गिरफ्तार

  • मलिक महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री थे.
  • इन्हें 2022 में एनआईए  गिरफ्तार किया गया था.
  • मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी
Featured Video Of The Day
Apollo Tyres बनी Team India की Jersey Sponsor | Asia Cup 2025 | Breaking News