मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट : सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा खत

सुकेश चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है. सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मनीष सिसोदियो को लेकर सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखा खत

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को जेल से पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया जेल में सिसोदिया को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा था. सुकेश चंद्रशेखर ने सिसोदिया को जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिलने की जांच करवाने की मांग की.  CM केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर झूठे फलाने का आरोप भी लगाया है. सुकेश का कहना है कि केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की खबर झूठी ही फैला रहे हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल नंबर 1 के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है. सुकेश ने कहा कि यह तिहाड़ जेल का सबसे VVIP वार्ड है. सुकेश ने पत्र में कहा कि इस वार्ड 9 में सुब्रतो राय सहारा, अमर सिंह, A राजा , कलमाडी, सजंय चंद्रा जैसे कैदियों को रखा गया था.

सुकेश ने पत्र में कहा कि मनीष सिसोदिया का  VVIP वार्ड में पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है. सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं.

वहीं बता दें कि आज मनीष सिसोदिया ने भी आज ट्वीट किया है. जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश लिखा कि साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में 'बाप' तक पहुंची Voter List की सियासत, सदन से सड़क तक संग्राम
Topics mentioned in this article