मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का किया रुख

तत्काल सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदालत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई.

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. अब इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 30 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज की थी. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में CBI और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही मामलों में जमानत याचिका दाखिल की है.

तत्काल सुनवाई के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया गया. अदालत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई. पीठ ने कहा, ''न्यायाधीश को फ़ाइल देखने दीजिए, इसे कल आने दें.'' सिसोदिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील रजत भारद्वाज और मोहम्मद इरशाद ने कहा कि याचिकाकर्ता एक विधायक है.

उन्होंने अदालत से जमानत की मांग करने वाली दोनों याचिकाओं को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आग्रह किया. सिसोदिया ने निचली अदालत के 30 अप्रैल के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. निचली अदालत में दो मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.

निचली अदालत ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार और धन-शोधन मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

ये भी पढ़ें : Exclusive: BJD राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, हम गाली की राजनीति नहीं करते- धर्मेंद्र प्रधान

ये भी पढ़ें : राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान शुरू

Featured Video Of The Day
Railway Control Room Exclusive: Chhath को लेकर रेलवे कितना है तैयार? देखिए ये Special Report