"मणिपुर कोई मायने नहीं रखता": बीजेपी विधायक की टिप्पणी पर दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा

करावल नगर से बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मणिपुर मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की घटनाएं कोई मायने नहीं रखतीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मणिपुर हिंसा पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ. बीजेपी के एक विधायक ने विवाद पैदा करने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'मणिपुर कोई लिए मायने नहीं रखता.' करावल नगर से बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के इस बयान पर डिप्टी स्पीकर ने आपत्ति जताई. इसके बाद दिल्ली विधानसभा में हंगामा हो गया. इस दौरान चार बीजेपी विधायकों को मार्शल बाहर लेकर गए.

आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक ने पूर्वोत्तर राज्य में तीन मई से जारी हिंसा पर अल्पकालिक चर्चा शुरू की थी. बीजेपी विधायक इसके विरोध में खड़े हो गए और तर्क दिया कि सदन में केवल दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर ही चर्चा होनी चाहिए.

दिल्ली विधानसभा में केवल दिल्ली के मुद्दों पर हो चर्चा

बीजेपी के विधायकों का कहना था कि दिल्ली विधानसभा में केवल दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा की जाए. इस बात पर डिप्टी स्पीकर ने उनसे कहा कि सुबह से दिल्ली के मुद्दों पर ही तो चर्चा हो रही है लेकिन क्या विपक्ष गंभीरता से चर्चा में शामिल हो रहा है? इसी दौरान बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट यह कहते हुए सुने गए कि 'मणिपुर कोई मायने नहीं रखता.'

Advertisement

डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने विधायकों से उनके विरोध पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "क्या उन्हें लगता है कि मणिपुर विधानसभा में चर्चा का मुद्दा नहीं है? यूपी विधानसभा में भी मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हुई."

Advertisement

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मणिपुर मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि राज्य की घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. उपसभापति ने जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली से संबंधित मुद्दों पर सुबह से चर्चा हो रही है, लेकिन क्या विपक्ष "चर्चा में गंभीरता से भाग ले रहा है?"

Advertisement

'आप' विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए

विधायकों ने नरमी बरतने से इनकार कर दिया. पाठक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती है. पाठक के नेतृत्व में 'आप' विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए. इसके बाद बीजेपी के विधायक अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, अजय महावर और ओपी शर्मा को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया.

Advertisement

दिल्ली के मुद्दों को दबाना चाहती है सरकार : मोहन सिंह बिष्ट

मणिपुर पर विवादित बयान देने वाले बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एनडीटीवी से कहा कि, ''मणिपुर हमारा अभिन्न अंग जरूर है लेकिन इस पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. आप मणिपुर का मुद्दा उठाकर दिल्ली के मुद्दों को दबाना चाहते हो इसलिए मैंने कहा कि वह राज्य का मुद्दा नहीं है. मणिपुर केंद्र का विषय है और हम पूरी तरह उसके साथ हैं और उसमें कार्रवाई हो रही है.''

Featured Video Of The Day
Obesity: नई महामारी...मोटापा कितनी बड़ी बीमारी? | 5 Ki Baat | NDTV India | World Obesity Day
Topics mentioned in this article