मणिपुर : CM बीरेन सिंह ने जनता से की सुरक्षाबलों से लूटे गए हथियार लौटाने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान या अन्यथा किसी भी व्यक्ति के पास अनधिकृत हथियार और गोला-बारूद पाया जाता है तो उसके खिलाफ हथियार कानून 1959 और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
मणिपुर में ‘जनजातीय एकता मार्च’ के बाद मणिपुर में पहली बार जातीय हिंसा भड़क उठी थी. (फाइल फोटो)
इम्फाल:

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे उन हथियारों को लौटा दें, जो सुरक्षाबलों से लूटे गए. उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी व्यक्ति के पास अनधिकृत हथियार और गोला-बारूद पाये जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने एक हस्ताक्षरित बयान में लोगों से सुरक्षा कर्मियों और राहत सामग्री की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सड़कों को अवरुद्ध नहीं करने की भी अपील की.

सिंह ने कहा कि इस तरह की बाधाएं सुरक्षा और पुलिस कर्मियों के लिए सशस्त्र समूहों द्वारा हमलों का समय पर जवाब देना मुश्किल बना रही हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी संबंधित लोगों से अपील करता हूं कि घाटी और पहाड़ी जिलों में सशस्त्र पुलिस बटालियन, पुलिस थानों आदि से लूटे गए हथियार और गोला-बारूद जल्द से जल्द नजदीकी पुलिस थाने या मणिपुर राइफल्स/इंडियन रिजर्व बटालियन, आदि में सौंप दें.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान या अन्यथा किसी भी व्यक्ति के पास अनधिकृत हथियार और गोला-बारूद पाया जाता है तो उसके खिलाफ हथियार कानून 1959 और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''

सिंह ने कहा कि कई स्थानों पर लोग कर्फ्यू प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए और सड़कों को अवरुद्ध करते पाए थे जिससे राहत शिविरों में रहे रहे लोगों के लिए राहत सामग्री के मुक्त आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि साथ ही इससे संघर्ष वाले क्षेत्रों और राज्य के आंतरिक स्थानों में अवैध सशस्त्र समूहों से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘सड़कों को इस तरह से बाधित किये जाने से राहत शिविरों में पहले से ही पीड़ित लोगों की कठिनाई बढ़ रही हैं, जिनमें गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं क्योंकि इससे स्वास्थ्य कर्मियों, दवा, भोजन, दूध और पानी की आवाजाही को रोक दिया गया है.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस तरह की बाधाएं सशस्त्र समूहों द्वारा हमलों का सुरक्षा और पुलिस कर्मियों द्वारा समय पर जवाब देना बेहद मुश्किल बना रही हैं.''

सिंह ने कहा कि निर्दोष नागरिकों के जीवन और संपत्ति को बचाने और राहत शिविरों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए, 'मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे सुरक्षा कर्मियों और राहत सामग्री की मुक्त आवाजाही में बाधा न डालें.''

Advertisement

मणिपुर के मुख्यमंत्री की यह अपील केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे के बीच आयी है. शाह ने अपने दौरे के तीसरे दिन, पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को सीमावर्ती शहर मोरेह में समीक्षा बैठक की, जहां लगभग एक महीने से छिटपुट हिंसा हो रही है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और कुकी के एक प्रतिनिधिमंडल और अन्य समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक दल से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सरकार की पहल को अपना मजबूत समर्थन जताया.

Advertisement

मंगलवार को इंफाल और चुराचांदपुर में शाह से मुलाकात के बाद, मेइती और कुकी समूहों ने शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि वे संकटग्रस्त राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम करेंगे.

शाह ने मंगलवार को इंफाल में मणिपुर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी सुरक्षा समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि मणिपुर की शांति और समृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा बलों को शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया.

Advertisement

तीन मई को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय संघर्ष के बाद से केंद्रीय गृहमंत्री पहली बार मणिपुर का दौरा कर रहे हैं. एक पखवाड़े से अधिक की शांति के बाद रविवार को राज्य में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष और गोलीबारी में अचानक तेजी देखी गई. अधिकारियों ने कहा कि झड़पों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है.

मणिपुर में ‘जनजातीय एकता मार्च' के बाद मणिपुर में पहली बार जातीय हिंसा भड़क उठी थी. अनुसूचित जाति (एसटी) के दर्जे की मांग को लेकर मेइती समुदाय ने तीन मई को प्रदर्शन किया था जिसके बाद ‘जनजातीय एकता मार्च' का आयोजन किया था.

आरक्षित वन भूमि से कूकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर तनाव के चलते, पहले भी हिंसा हुई थी, जिसके कारण कई छोटे-छोटे आंदोलन हुए थे. 

यह भी पढ़ें -
-- प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने जाएंगे बिहार, तारीख की अभी पुष्टि नहीं : भाजपा
-- कर्नाटक में एकजुट प्रयास से हुई कांग्रेस की जीत, पांच गारंटी को लागू करेंगे: शिवकुमार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Maratha Vote किसके साथ? | Manoj Jarange | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article