मकान मालिक ने शराब नहीं पीने के लिए कहा तो किराएदार ने हथौड़े से कर डाला कत्ल, फिर सेल्फी लेकर हुआ फरार

मंगोलपुरी थाने (Mangolpuri police) की पुलिस ने 250 किमी पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ित के घर में किराएदार के रूप में रह रहा था. आरोपी ने हत्या (Murder) करने के बाद शव के साथ सेल्फी भी ली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी.
नई दिल्ली:

थाना मंगोलपुरी पुलिस (Mangolpuri police) ने शराब पीने से मना करने पर मकान मालिक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी पंकज कुमार साहनी पुत्र स्वर्गीय अरुण कुमार साहनी निवासी इलम्स नगर, जहांगीपुर कुठिया, थाना खानपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार उम्र 25 साल को 250 किलोमीटर पीछा करने के बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने ऑखिर में आरोपी को मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया है. 

दस अगस्त को थाना मंगोलपुरी में सुबह 06.41 बजे DD नंबर 19A से पुलिस को कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें फोन करने वाले ने एक व्यक्ति के सिर में चोट लगने की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही थाना मंगोलपुरी का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा जहां घर की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति के सिर से खून बह रहा था. पुलिस टीम ने तुरंत मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल टीमों को मौके पर बुलाया और घटनास्थल का मुआयना किया और फोटो खींची.

मौके पर जगदीश पुत्र सुरेश निवासी ई-799, मंगोल पुरी, उम्र 32 वर्ष ने बताया कि वह मकान नंबर ई-799, मंगोलपुरी स्थित अपने घर के भूतल पर अपने पिता सुरेश के साथ रहता है और घर की पहली मंजिल और उन्होंने दूसरी मंजिल को किराए पर दे रखा है. जगदीश के संस्करण के अनुसार, 4 दिन पहले, उसके पिता पंकज नाम के एक व्यक्ति को लाये और बताया कि वह एक अनाथ है और उसने पंकज को उनके घर में किराए पर रहने दिया. 

Advertisement

नौ अगस्त को पंकज बाहर गया और शाम को नशे की हालत में वापस आया और सुरेश और पंकज के बीच हाथापाई हुई, लेकिन मामला शांत हो गया और पंकज ने सुरेश और जगदीश से माफी मांग ली. दस अगस्त को जगदीश घर की पहली मंजिल पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता के सिर से खून बह रहा था. आरोपी पंकज के बारे में किसी के पास कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं थी और वह मृतक सुरेश का मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो गया था. पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें:

जनमाष्टमी की देशभर में धूम, कान्हा के जन्म की झलक पाने बड़ी संख्या में मथुरा पहुंचे श्रद्धालु

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...