उत्तर प्रदेश के नोएडा में महज 500 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल होने के बाद गंभीर हालत में राम अवतार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
500 रुपये के लिए युवक की हत्या. (फाइल फोटो)
नोएडा (उप्र):

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में महज 500 रुपये के लिए एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना होली के दिन यानी आठ मार्च की है. चाकू से किए गए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ईकोटेक-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि राम अवतार ने विजय हरिकिशन से पेंट का काम करवाया था. उन्होंने बताया कि विजय का राम अवतार पर 500 रुपये बकाया था. विजय अपने पैसे लेने के लिए राम अवतार के घर पहुंचा. उसने कहा कि वह उसका पैसा जल्द दे देगा. इस बात से आक्रोशित विजय ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में राम अवतार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. थाना ईकोटेक-3 पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का आरोप: 'चंदौली में Detain कर दिल्ली भेजा गया, UP में लोकतंत्र की हत्या..'
Topics mentioned in this article