खुद को जम्मू-कश्मीर का शीर्ष पुलिस अधिकारी बता, फोन पर मांगता है पैसे, पुलिस ने लोगों को किया सर्तक

डिजिटलाइजेशन के दौर में देश भर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि वह पुलिस अधिकारियों के रूप में पुलिसवालों को ही अपनी ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदमी ने खुद को जम्मू-कश्मीर का शीर्ष पुलिस अधिकारी बताया, फोन पर पैसे की मांग की: पुलिस
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में एक शख्‍स खुद को शीर्ष पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को लोगों से खुद को पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन बताकर फोन पर पैसे मांगने वाले एक व्यक्ति से सतर्क रहने को कहा है.पुलिस ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर कहा कि इस जालसाज व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पकड़े जाने पर इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर लिखा, "यह साथी पुलिस अधिकारियों, अन्य सरकारी सेवाओं, विभागों के सहयोगियों और आम जनता को यह बताने के लिए है कि एक जालसाज (जिसकी पहचान की जा रही है) एक मोबाइल फोन नंबर 8891979985 का उपयोग कर रहा है और खुद को  जम्मू-कश्मीर पुलिस के आर आर स्वैन डीजीपी के रूप में पेश कर रहा है." 

आगे लिखा गया है, "यह जालसाज़ सहकर्मी पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न लोगों से पैसे मांग रहा है, जिनके बारे में उसे लगता है कि वे उसके जाल में फंस सकते हैं. इस शख्‍स के खिलाफ कानून के तहत कानूनी कार्रवाई चल रही है, दोस्तों, सहकर्मियों और यहां तक ​​​​कि रिश्तेदारों से अनुरोध है कि वे इस व्यक्ति के साथ-साथ भविष्य में ऐसे व्यक्तियों के बारे में सतर्क रहें."

डिजिटलाइजेशन के दौर में देश भर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि वह पुलिस अधिकारियों के रूप में पुलिसवालों को ही अपनी ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आम लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video