राजस्थान के कोटा में प्रेम-प्रसंग के संदेह में व्यक्ति की पीटकर हत्या

दशहरा कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे बिट्ठल शर्मा नामक व्यक्ति पर हमला किया गया. यह घटना बारां सिटी थाना क्षेत्र के अतरू रोड स्थित कुंजविहार कॉलोनी की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोटा:

राजस्थान के कोटा शहर में प्रेम-प्रसंग का शक होने पर एक महिला के तीन रिश्तेदारों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात दशहरा कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे बिट्ठल शर्मा नामक व्यक्ति पर हमला किया गया. यह घटना बारां सिटी थाना क्षेत्र के अतरू रोड स्थित कुंजविहार कॉलोनी की है.

बारां सिटी थाने के प्रभारी मांगेलाल यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों ने ऑटोरिक्शा चालक बिट्ठल शर्मा पर लाठियों और लोहे की छड़ से हमला किया और फरार हो गए. मांगेलाल यादव के मुताबिक गंभीर रूप से घायल शर्मा को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मनोज गुप्ता ने इस हमले के लिए बिट्ठल शर्मा और नजदीक की एक कॉलोनी की एक महिला के बीच प्रेम प्रसंग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी महिला के रिश्तेदार हैं और उन्होंने शर्मा को पहले धमकी दी थी.

बारां सिटी थाने के प्रभारी मांगेलाल यादव ने आरोपी बूधिप्रकाश, नागेश और भानु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपी कुंजविहार कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. तीनों आरोपियों में से अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. शर्मा के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Freebies पर बोले डी राजा, यह एक पॉलिसी मैटर, चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब
Topics mentioned in this article